शिमला, अप्रैल 25 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राजभवन की उस ऐतिहासिक टेबल से पाकिस्तान का झंडा गायब हो गया है, जिस पर 1972 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ किए गए इसी शिमला समझौते को स्थगित करने के एक दिन बाद यह घटना हुई है। इस बात का पता शुक्रवार सुबह चला। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के जवाब में उसने शिमला समझौते को स्थगित कर दिया। बता दें कि 53 साल पहले साल 1972 में 2 और 3 जुलाई की रात को हुए इस समझौते पर तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने हस्ताक्षर किए थे। जिस टेबल पर यह समझौता हुआ था, उसे आज भी शिमला स्थित राजभवन के कीर्ति हॉल में एक ऊंचे लाल रंग के प्...