शिमला, अप्रैल 25 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राजभवन की उस ऐतिहासिक टेबल से पाकिस्तान का झंडा गायब हो गया है, जिस पर 1972 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ किए गए इसी शिमला समझौते को स्थगित करने के एक दिन बाद यह घटना हुई है। इस बात का पता शुक्रवार सुबह चला, जब टेबल पर रखा झंडा वहां नहीं मिला। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी झंडा कब हटाया गया, लेकिन राजभवन के अधिकारियों ने पुष्टि की कि पड़ोसी देश का झंडा टेबल पर नहीं है। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के जवाब में उसने शिमला समझौते को स्थगित कर दिया है। 53 साल पहले साल 1972 में 2 और 3 जुलाई की रात को हुए इस समझौते पर तत्कालीन भारतीय प्र...