शिमला, जनवरी 11 -- नया साल आमतौर पर लोगों के जीवन में नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के करीब 5600 कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए साल 2026 की शुरुआत अब तक निराशाजनक बनी हुई है। जनवरी की 11 तारीख होने के बावजूद इन कर्मचारियों को दिसंबर 2025 का वेतन अभी तक नहीं मिला है। वेतन में इस देरी के चलते न सिर्फ उनका नया साल का जश्न फीका पड़ा है और कई कर्मचारियों के सामने रोजमर्रा के खर्चों का संकट भी खड़ा हो गया है। प्रदेश में एनएचएम के तहत करीब 2600 अनुबंध और लगभग 3000 आउटसोर्स कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। ये सभी कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाते हैं और दूर-दराज के इलाकों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे प...