शिमला, नवम्बर 23 -- शिमला के ठियोग उपमण्डल के क्याड़ा में दिए गए कथित विवादित भाषण को लेकर भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय श्याम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ थाना कुमारसैन में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर शिमला निवासी अतुल शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक शिमला को भेजी गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता अतुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि 14 नवंबर 2025 को क्यारा में एक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजय श्याम ने ब्राह्मण समुदाय, पंडितों की धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायत के अनुसार, अजय श्याम ने अपने भाषण में पुनर्जन्म, श्राद्ध और पितरों को समर्पित बिस्तर देने जैसी पारंपरिक रीति-रिवाजों पर टिप्पणी की थी। यह भाषण उस वक्त दिया गया जब स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिसके कारण...