शिमला, फरवरी 19 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। अगले छह दिनों तक राज्य में खराब मौसम रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 फरवरी के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी भी दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फबारी होने की आशंका है। इसके अलावा अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है और कुछ स्थानों पर सड़कें भी अवरुद्ध हो सकती हैं।21 से 25 फरवरी तक भी खराब रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 25 फरवरी के बीच...