शिमला, मई 9 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश वाला मौसम बन रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। कभी कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने 9 मई को हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 10 मई को भी हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 11 और 12 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं। 13 मई को हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौ...