शिमला, मार्च 7 -- Himachal Pradesh Weather: माचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ से 13 मार्च तक बादल बरसेंगे और ठंड में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। हालांकि विभाग ने अभी तक किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नौ मार्च को प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद 10 मार्च को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 11, 12 और 13 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान मैदानी इलाकों में वर्षा जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावन...