शिमला, जुलाई 4 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर कहर बनकर टूट सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में आगामी पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए छह जुलाई को रेड अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग के अनुसार पांच से नौ जुलाई के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की आशंका जताई गई है। छह से सात जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता सबसे अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार पांच जुलाई को राज्य के अधिकतर हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट रहेगा। छह जुलाई को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में रेड अलर्ट, जबकि अन्य जिलों (किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छो...