शिमला, सितम्बर 30 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिलने से लोगों को राहत महसूस हुई है। मैदानी जिलों में जहां दिन के समय धूप निकलने से पारे में हल्की बढ़ोतरी और उमस बनी हुई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। अगले 3 दिन तक मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद मौसम के मिजाज बदल जाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक; 4, 5 और 6 अक्तूबर को प्रदेशभर में मौसम बिगड़ेगा और भारी बारिश, आंधी तथा आसमानी बिजली का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने तीनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 4 अक्तूबर को ऊना, बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए विशेष चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भारी बारि...