शिमला, जुलाई 23 -- हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिलने के बाद 27 जुलाई से फिर मानसून के जोर पकड़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार की चेतावनी (येलो, ऑरेंज या रेड) जारी नहीं की गई है। 23, 27, 28 और 29 जुलाई को भी हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून सीज...