शिमला, जुलाई 16 -- हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। सूबे में कई स्थानों पर भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 16 से 20 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जबकि 21 और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 16 और 20 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जताई है। IMD के अनुसार, 16 से 20 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों पर एक या दो बार भारी बारिश भी हो सकती है। फिर 21 और 22 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर एक ...