शिमला, जुलाई 18 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 250 सड़कों को बंद कर दिया गया है। स्थानीय मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार और रविवार को सूबे में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।रविवार तक के मौसम का अपडेट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद शनिवार को बारिश में कमी दिखेगी। फिर रविवार को सूबे के बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।21 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश मौसम विभाग ने 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला, ...