शिमला, अगस्त 14 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज ( गुरुवार 14 अगस्त ) चम्बा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 से 20 अगस्त तक कई इलाकों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दरअसल, बीती रात हुई जोरदार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाई। शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बाढ़ और भूस्खलन से पुल, मकान, दुकानें और गाड़ियां बह गईं। कई गांव खाली करवाए गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद भारी बारिश के चलते ऊना जिले में सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रखे गए हैं। इसी तरह कुल्लू जिले के बंजार, मंडी के गोहर और शिमला के जुब्बल उपमंडल में भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया ग...