शिमला, जुलाई 19 -- महाभारत में द्रौपदी और उनके 5 पतियां यानी पांडवों की कहानी तो सबने सुनी होगी। देश के कुछ हिस्सों में अभी भी बहुपतित्व की पुरानी परंपरा कायम है। हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव में इसी परंपरा का एक नमूना सामने आया है। शिलाई गांव में हट्टी जनजाति के दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से शादी रचा ली। इस तरह तीनों विवाह बंधन में बंध गए। बहुपतित्व की पुरातन परंपरा के तहत संपन्न इस विवाह को सैकड़ों लोगों ने देखा। दुल्हन सुनीता चौहान ने कहा कि उसने बिना किसी दबाव के यह फैसला लिया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...