शिमला, अगस्त 3 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड से हिमाचल प्रदेश को अब तक 1714 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 888 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग को 580 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।4 अगस्त को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने 4 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 अगस्त को ही कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 और छह अगस्त को भी हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।5 अगस्त को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौ...