शिमला, जनवरी 12 -- हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच आगामी दिनों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। 16, 17 और 18 जनवरी को खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही मैदानी और निचले क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है और अगले 24 घंटों के दौरान शीतलहर चलने की चेतावनी भी दी गई है। फिलहाल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते करीब तीन महीनों से प्रदेश सूखे की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में बारिश और बर्फबारी का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में अब तक इस सर्दी में बर्फ नहीं गिरी है, जिससे पर्यटन कारो...