धर्मशाला, मार्च 7 -- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी है। यह कदम पेपर लीक होने की संभावना के बाद उठाया गया। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि चंबा जिले के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौवारी में शिक्षकों ने गलती से 10वीं के स्थान पर 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र खोल दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर 7 मार्च को था, जबकि 12वीं का अंग्रेजी का पेपर 8 मार्च को था। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 7 मार्च को एक गुमनाम शिकायत मिली थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को निर्धारित तिथि और समय स...