शिमला, सितम्बर 8 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों से जुड़े हायर पे ग्रेड (राइडर) संबंधी अधिसूचना पर रोक लगा दी है। सोमवार को वित्त विभाग ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए 6 सितंबर को जारी की गई अधिसूचना को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार ने इस फैसले के जरिए कर्मचारियों के आक्रोश को थामने की कोशिश की है। बता दें कि दो दिन पहले जारी अधिसूचना के बाद कर्मचारियों के संगठन लगातार विरोध जता रहे थे। उनका कहना था कि इससे करीब 89 श्रेणियों के कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होगा और उनके वेतनमान में प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक की कटौती हो सकती है। कर्मचारी संगठनों ने इसे सीधा कर्मचारी विरोधी कदम करार देते हुए मुख्यमंत्री से अधिसूचना वापिस लेने की मांग की थी। इसी सिलसिले में सोमवार को संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखवि...