शिमला, नवम्बर 23 -- हिमाचल प्रदेश में बादलों के न बरसने से सूखी ठंड लगातार बढ़ रही है और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भीषण शीतलहर का प्रभाव साफ दिख रहा है। इस माह राज्य में सामान्य से 91 फ़ीसदी कम वर्षा हुई है, वहीं अगले एक हफ्ते तक भी मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 29 नवंबर तक राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में इस सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले 13 नवंबर को ताबो का तापमान -7.4 डिग्री दर्ज हुआ था। ठंड का असर केवल स्पीति तक सीमित नहीं है, बल्कि केलांग, कुकुमसेरी और कल्पा जैसे क्षेत्रों में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है। केलांग में बीती रात का तापमान -4.1 डिग्री रहा, जबकि कल्पा में पारा -0.5 डिग्री पर दर्ज हुआ...