शिमला, नवम्बर 28 -- हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और हालात ऐसे हैं कि निचले और मैदानी जिलों में हिल स्टेशनों से ज्यादा ठिठुरन है। जनजातीय क्षेत्रों में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है, जिससे जीवन ठहर सा गया है। राज्य के सबसे ठंडे स्थानों में आज लाहौल स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इसी जिला के कुकुमसेरी में पारा माइनस 5.7 और किन्नौर के कल्पा में माइनस 0.4 डिग्री रहा। इसके अलावा भुंतर 1.2, मनाली 1.3, सोलन 2.7, भरमौर 6.2, ऊना 6.0, कांगड़ा 4.6, सुंदरनगर 2.0, मंडी 4.7, पालमपुर 4.0, बिलासपुर 7.2, देहरा गोपीपुर 7.0, जुब्बड़हट्टी 7.6, धर्मशाला 5.5, शिमला 8.0, कु्फरी 7.5, नारकंडा 5.2, सराहन 5.3, नाहन 10.0, पांवटा साहिब 10.0 और नेरी 9.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सबसे त...