शिमला, सितम्बर 16 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और जाते मॉनसून से हुई तबाही के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब प्रदेश में कोई भी सरकारी संस्थान नदी और नालों से 100 मीटर की दूरी पर ही बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी शहरी विकास मंत्री से भी चर्चा हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी और नाले लगातार अपना बहाव बदल रहे हैं और इनके किनारे निर्माण करना खतरनाक साबित हो रहा है। मंडी जिले के धर्मपुर बस अड्डे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसे नदी-नाले से मात्र 20 से 25 मीटर की दूरी पर बनाया गया था, जिसके चलते इस बार करीब 6 करोड़ रुपए का नुकसान केवल बसों को ही हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बार...