शिमला, जनवरी 13 -- हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य की सड़कों को पानी से होने वाले नुकसान से बचाने व लंबे समय तक चलने लायक बनाने के लिए राज्य सरकार एक नया प्रयोग करने जा रही है। इस दौरान राज्य में खराब सड़कों की मरम्मत के लिए ट्रायल बेसिस पर CGBMSBLT (सीमेंट ग्राउटेड बिटुमिनस मैकाडम और स्टेबिलाइज्ड बेस लेयर टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी शुरुआत शोघी-मेहली सड़क से होगी। इस नई तकनीक के बारे में बताते हुए सिंह ने कहा कि इसका उपयोग पहले से ही अन्य राज्यों में किया जा रहा है, और अब उसे हिमाचल में भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन तरीकों से सड़कें मजबूत होंगी, भारी ट्रैफिक झेल पाएंगी और पानी से होने वाले नुकसान से ज्यादा सुरक्षित रहेंगी, जिससे बार-बार मरम्मत की ज...