शिमला, जनवरी 29 -- हिमाचल प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ने वाला है। आज बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हैं। वहीं शिमला, मनाली और मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम खराब बना हुआ है। जनजातीय इलाकों में आज से बर्फबारी का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक हफ्ते बादलों के बरसने का अनुमान जताया है, जिससे राज्य भर में फरवरी की शुरुआत कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और तेज अंधड़ के साथ होगी। इसके चलते आगामी चार फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। 31 जनवरी और 1 फरवरी को अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, क...