शिमला, फरवरी 6 -- हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला का तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है, जबकि जनजातीय इलाकों में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया है। केलंग, कल्पा, कुकुमसेरी, ताबो, भरमौर और मनाली में तापमान माइनस में चला गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति के गोंदला और केलंग में सबसे अधिक 6-6 सेंटीमीटर, कल्पा में 4 सेंटीमीटर, कोठी में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। हालांकि गुरूवार को मौसम साफ रहने के कारण धूप खिली है और लोगों को भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है। ...