हमीरपुर, अप्रैल 14 -- हिमाचल प्रदेश में एक असामान्य घटना घटी। एक गांव में शादी समारोह के दौरान ततैयों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस घटना में दूल्हा समेत 25 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रक्कड़ गांव में सोमवार सुबह शादी समारोह में शामिल एक परिवार पर ततैयों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस घटना में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उस समय घटी जब दूल्हा नवीन सिंह और उसके परिवार के सदस्य शादी की रस्मों के तहत गुगा मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा करने के बाद मंदिर परिसर के पास अचानक ततैयों ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वहां हड़कंप मच गया। सभी लोग बचने की कोशिश करने लगे। दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गय...