शिमला, जुलाई 31 -- हिमाचल प्रदेश पर मानसून ज्यादा ही मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौजूदा वक्त में भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, जोरदार बारिश और भूस्खलन से गुरुवार शाम तक एक नेशनल हाईवे समेत 291 सड़कों पर आवाजाही बंद रही।1 से 3 अगस्त तक इन जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने एक अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 2 अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।4 अगस्त को मौसम ज्यादा खराब मौसम वि...