शिमला, अगस्त 9 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है और कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य के अधिकांश इलाकों में शनिवार को भी बादल बरसे। राजधानी शिमला में बाद दोपहर जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक बारिश की रफ्तार में और तेजी आने की आशंका जताई है। 15 अगस्त तक राज्य भर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। खासतौर पर 11 से 14 अगस्त तक मॉनसून के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। इस अवधि में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 24 घंटे यानी 10 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा व गरज के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 15 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जिलावार जारी पू...