शिमला, अगस्त 21 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कहर ने जोर पकड़ लिया है और बारिश के कड़े तेवर जारी हैं। बीती रात राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। राज्य भर में भूस्खलन के कारण एक नेशनल हाईवे समेत 345 सड़कें बंद पड़ी हैं। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक लगातार भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया है और इसके मद्देनजर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार कल 22 अगस्त को गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके बाद 23 से 26 अगस्त तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जिसमें लोगों को सतर्क रहने और विशेषकर नदी-नालों तथा भूस्खलन आशंकित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 27 अगस्त...