शिमला, जुलाई 6 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून का कोहराम जारी है। मंडी में एक बार फिर से बादल फटा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा रविवार को जारी रेड अलर्ट के बीच आज सुबह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हो रही है। मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, सोलन और हमीरपुर सहित 9 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 9 जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी के लोगों को प्रशासन ने अत्यधिक सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी है।मंडी में फिर फटा बादल, दो पुल बह गए इस बीच मंडी जिला में एक बार फिर बादल फटने की घटना ने दहशत फैला दी। पधर उपमंडल की टिक्कन प...