नई दिल्ली, अगस्त 9 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 400 सड़कों को बंद कर दिया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, कुल 400 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इनमें से 240 सड़कें मंडी जिले में और 100 सड़कें निकटवर्ती कुल्लू जिले में शनिवार को बंद रहीं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कुल्लू जिले में जाहेद और बंजार के पास ऑटो-सैंज मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की येले अलर्ट जारी किया है। और सोमवार से गुरुवार तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...