शिमला, सितम्बर 7 -- हिमाचल प्रदेश में सितंबर के पहले हफ्ते में भी मॉनसून का खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार रात 9 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को राजधानी शिमला समेत राज्य के कई हिस्सों में दिन के समय बारिश दर्ज हुई। बीते 24 घंटों में सिरमौर के पच्छाद में सबसे ज्यादा 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मनाली में 24, नैना देवी और धौलाकूआं में 16-16, केलांग में 15, भरवीं में 14 और नाहन में 13 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान (खासतौर पर रात के वक्त) सूबे के कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के इन जि...