ऊना, सितम्बर 24 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के बैरियां गांव में एक युवती की शादी से एक दिन पहले अधजली हुई लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली युवती की लाश पर गहरी चोट के निशान भी थे। पुलिस को आशंका है कि पहले युवती की हत्या की गई है और उसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसे जला दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मंगलवार का है। ऊना की रहने वाली अंशिका ठाकुर नाम की युवती की शादी भिंडला गांव के एक युवक से तय हुई थी। बुधवार को अंशिका की शादी होनी थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के अगले दिन वन अधिकारी बैरियां-रामनगर रोड पर जा रहा था, इसी दौरान उसने एक जली हुई लाश देखी। जली हुई लाश देखने के बाद वन अधिकारी ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सू...