शिमला, नवम्बर 3 -- हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन यानी 4 और 5 नवम्बर को मौसम के कड़े तेवर नजर आएंगे। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन दो दिनों में कई स्थानों पर वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार इस बदलाव के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर बढ़ेगा। 4 नवम्बर को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, मंडी और कांगड़ा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा। वहीं 5 नवम्बर को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके बाद 6 स...