शिमला, जून 18 -- हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून से 23 जून तक प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संकेत दिए हैं कि इस दौरान मानसून भी प्रदेश में दस्तक दे सकता है।इन तारीख के लिए जारी हुआ अलर्ट सामान्यतः हिमाचल में मानसून हर वर्ष 25 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार इसके कुछ दिन पहले ही सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 20 जून को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है, जबकि 21, 22 और 23 जून के लिए कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून को किसी ...