शिमला, अगस्त 15 -- हिमाचल प्रदेश में 20 जून से सक्रिय हुआ मॉनसून इस बार भारी तबाही लेकर आया है। पिछले डेढ़ महीने से जारी भारी वर्षा, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने प्रदेश को गहरे संकट में डाल दिया है। अब तक प्रदेश में 247 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि 36 लोग लापता हैं और 329 लोग घायल हुए हैं। इस आपदा में अब तक 2,308 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें 545 मकान पूरी तरह ढह गए। साथ ही 359 दुकानें और 2,113 पशुशालाएं भी नष्ट हो गई हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2,104 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है।मंडी में सबसे अधिक 47 मौतें मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा है, जहां 47 लोगों की मौत हुई, 1,242 घर क्षतिग्रस्त हुए और इनमें से 430 पूरी तरह ध्वस्त हो गए। मंडी में ही 287 दुकानें और 1,202 पशुशालाएं भी ढह गईं। 30 जून क...