शिमला, सितम्बर 18 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आखिरी चरण में भी तबाही का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन से बिलासपुर, मंडी और अन्य जिलों में जनजीवन फिर प्रभावित हुआ है। बिलासपुर में ऋषिकेश इलाके में आज हुए भूस्खलन में एचआरटीसी की दो बसें मलबे में फंस गईं। चालक-परिचालक सुरक्षित हैं और क्रेन से बसों को निकालने का काम जारी है। बिलासपुर के नैना देवी में बीती रात सर्वाधिक 140 मिमी और मुख्यालय में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिलासपुर के काहू में 90 व सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में 80 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है। उधर, भारी बारिश से सोलन जिला के बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के झाड़माजरी में कोटला नाला उफान पर आ गयान। इससे आधा दर्जन उद्योगों को भारी नुकसान हुआ और कई फैक्ट्रियों की इमारतों से स...