शिमला, अगस्त 30 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लगातार तबाही मचा रहा है। बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 557 सड़कें बंद रहीं। बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मंडी में बादल फटा, दुकानों व इंडस्ट्री को नुकसान मंडी जिला में गोहर थाना अंतर्गत नांडी पंचायत में बीती देर रात बादल फटने के बाद कटवांढ़ी नाले में सैलाब आ गया। इस आपदा में 4 दुकानें, एक कार और एक इंडस्ट्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कट स्टोन की इंडस्ट्री पूरी तरह से नष्ट हो गई, जबकि 4 दुकानों में पानी और मलबा भर गय...