नई दिल्ली, जुलाई 7 -- मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के चलते अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, इसमें मंडी को काफी नुकसान हुआ है। अग्निहोत्री ने कहा, हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान काफी तबाही मची है। करीब 72 लोगों की जान गई है। इसका केंद्र मंडी है, जहां काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने काफी मशीनरी तैयार कर ली है और हम बड़े पैमाने पर सड़कें, पानी और बिजली बहाल कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, यह एक चुनौती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी राजनीति से ऊपर उठकर पूरी ताकत से सरकार के साथ काम कर रहे हैं। हमने खाद्य सुविधाओं और अधिकारियों की तैनाती के साथ राहत शिविर स्थापित किए हैं। उसी समय बादल फटने की घटना हुई और अलर...