शिमला, अप्रैल 18 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इन दिनों एक बिल को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने होली के मौके पर एक पार्टी आयोजित की थी जिसका बिल 1.22 लाख रुपए आया है। उन्होंने सरकार को इसका भुगतान करने को कहा है। जिसकी वजह से भाजपा उनकी आलोचना कर रही है। इस पार्टी में करीब 75 अधिकारी और उनके परिवार शामिल हुए थे, जिससे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों में रोष फैल गया है। वे टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल एक प्राइवेट कार्यक्रम के लिए करने पर सवाल उठा रहे हैं।हॉलिडे होम होटल में हुई थी पार्टी यह पार्टी शिमला में सरकारी हॉलिडे होम होटल में आयोजित की गई थी, जिसका प्रबंधन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) करता है। हाल ही में, होटल वित्तीय कुप्रबंधन और बकाया राशि का भुगतान न करने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आया था। ...