नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सरकारी महिला कर्मचारी ने सुजानपुर के SDM (उप-मंडल मजिस्ट्रेट) पर यौन शोषण, शारीरिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी अधिकारी का नाम विकास शुक्ला है। महिला का कहना है कि उसने इस बारे में स्थानीय पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर आरोपी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए उनसे इनकार किया है। शिकायतकर्ता महिला जो कि एक पंचायत सचिव है, उसका कहना है कि 2021 में एक संपत्ति विवाद को लेकर शुक्ला से संपर्क करने पर उसे निशाना बनाया गया। उसने दावा किया कि शुक्ला ने उसे मामले पर चर्चा करने के बहाने अपने सरकारी आवास पर बुलाया, फिर शादी का झूठा वादा करके उसे धमकाया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसने यह भी आरोप ...