शिमला, जुलाई 30 -- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट ने सूबे की कामकाजी महिलाओं को अपने संस्थानों में नाइट शिफ्ट में काम करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। सबसे बड़ा फैसला करुणामूलक आधार पर आश्रितों को नौकरी देने को लेकर लिया गया। इसके तहत 500 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अब पात्रता की वार्षिक आय सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है। 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और अनाथ बच्चों को भी इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं जहां पांच प्रतिशत कोटे में जगह खाली नहीं है, वहां पात्र आवेदकों को एक बार छूट भी दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर भी अहम फैसले हुए। शिमला के सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में बीए...