शिमला, अगस्त 30 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश एक बार फिर कहर बरपाने पर आमादा है। भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हालात अब भी खराब हैं। कुल्लू और मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सूबे में तीन एनएच समेत 557 की सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 160 सड़कें जबकि मंडी में 213 सड़कें बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, लाहौल और स्पीति जिलों के विभिन्न हिस्सों में...