शिमला, अगस्त 5 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा असर आपदा से जूझ रहे मंडी जिले में देखने को मिला है, जहां लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं और हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सुंदरनगर में चार स्कूलों के अलावा राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में भारी बारिश के कारण एसडीएम ने चार सरकारी स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व प्राथमिक पाठशाला घिरी, प्राथमिक पाठशाला थमारी और खरलोह में आज मंगलवार को छुट्टी घोषित की है। हालांकि इन स्कूलों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित ...