नई दिल्ली, जुलाई 29 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर एक बार फिर तेज हो गया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से आए सैलाब के कारण 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों में और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से 30 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उना, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से 4 अगस्त तक भी कई जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार 31 जुलाई को का...