शिमला, मार्च 1 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शनिवार को भी बर्फबारी हुई जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 3 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि कुल्लू और मंडी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो और चार मार्च को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल बरस सकते हैं। हालांकि पांच से 7 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है।4 नेशनल हाईवे और 400 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा में भारी बर्फबारी के कारण हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश में 4 नेशनल हाईवे और करीब 400 सड़कें बंद हैं जिस...