शिमला, जून 20 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की दस्तक से पहले ही भारी बारिश कहर बरपाने लगी है। बारिश का असर राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखा जा रहा है। बीती रात से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण शिमला के उपनगर टूटू के पास जतोग कैंट क्षेत्र में भूस्खलन की घटना हुई, जिससे जतोग कैंट से हथनी की धार तक जाने वाली सड़क कुछ देर के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़ा एक वाहन मलबे की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सड़क से मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने एक हफ्ते के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट...