शिमला, जनवरी 24 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बर्फबारी, बारिश और ओले गिरने की की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। IMD ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में एडवाइजरी जारी की है।जोरदार बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश या बर्फबारी होने...