नई दिल्ली, अगस्त 24 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप लगातार बना हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में बीती रात से व्यापक बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बीती रात से आज सुबह तक मंडी जिला के पंडोह में सबसे ज्यादा 123 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोलन के कसौली में 105 मिमी, जोत में 104 मिमी, मंडी और करसोग में 68-68 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक हिमाचल में 1 नेशनल हाइवे और 400 सड़कें बंद रहीं। इनमें अकेले मंडी जिले में 2...