शिमला, फरवरी 18 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 फरवरी तक और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 19 से 20 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक प्रेरित साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से 18 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों पर भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। मौसम विभाग ने 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों मे...