शिमला, अप्रैल 20 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम के कड़े तेवर देखने को मिले। गर्मी के बीच शिमला समेत राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर एक बार फिर लौट आया। शिमला शहर में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में बड़े आकार के ओले भी गिरे। मौसम के बदले मिजाज से लोगों ने ठंड महसूस की।गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी बारिश और ओले गिरने से राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान रविवार को सामान्य से काफी नीचे चला गया है। बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग एक बार फिर बढ़ गई है। सैलानी दुकानों में स्वेटर और जैकेट खरीदते नजर आए। पहाड़ों की रानी शिमला में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं भी चलीं जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।ऊपरी इलाकों में बर...